Maharashtra : शरद पवार ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘वित्तीय सहायता के लिए…’

Share

Maharashtra : कभी भी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। पार्टियां चुनाव की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में शरद पवार ने मीडिया से बात की। इस दौरान शरद पवार ने सीएम शिंदे पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना धोखा है, इस योजना के लिए बजट और वित्तीय प्रावधान की कोई स्पष्टता नहीं है।

शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने CM के चेहरे के बारे में जो कुछ भी कहा वह बिल्कुल स्पष्ट है और यही बात है। मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना धोखा है, इस योजना के लिए बजट और वित्तीय प्रावधान की कोई स्पष्टता नहीं है। अगर वे इस योजना के लिए वित्तीय सहायता के लिए स्पष्ट और अलग प्रावधान कर सकते हैं तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।

‘सहयोगियों के साथ..’

शरद पवार ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम दो से तीन दिनों में घोषित किया जाएगा और पार्टी में शामिल किए गए मेधावी कार्यकर्ता महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के साथ एकजुट होकर काम करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कभी भी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। कुछ ही दिन पहले चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का दौरा किया था और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके साथ ही पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक भी की थी। इसमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना आदि शामिल है। बता दें कि पार्टियां चुनाव की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का दौरा जारी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन अफ्रीकी देशों के लिए रवाना, भारतीय प्रवासियों को भी करेंगी संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप