Maharashtra : पुलिस ने पकड़ी नोटों से भरी कार, संजय राउत का दावा, बोले – ‘एक फोन कॉल…’

Share

Maharashtra : महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं। 20 अक्टूबर को वोटिंग होगी। पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने कहा कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं. एक नाथ शिंदे जो पैसा दे रहे थे, उसका पहला किस्त जा रहा था. विधायक के लोग गाड़ी में थे।

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से 15 करोड़ रुपये जब्त की गई है। पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं. एक नाथ शिंदे जो पैसा दे रहे थे, उसका पहला किस्त जा रहा था. विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल आने के बाद ही गाड़ी को छोड़ दिया गया. राज्य के कई विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।

5 करोड़ रुपए किए जब्त

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं। एक चरण में चुनाव होने हैं। 20 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो 288 सीटें हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई की है। खेड़-शिवपुर प्लाजा से कार पकड़ी है। इस कार से 15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आचार संहिता लगी हई है ऐसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई है। इस कार में चार लोग सवार थे। चुनाव को देखते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया हमला, सात मिनट में दागीं तकरीबन 60 मिसाइलें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *