
Maharashtra News : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने फैसला कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे इस फैसले से खुश नहीं हैं। उनकी नाराजगी दूर की जानी चाहिए।
महाराष्ट्र में महायुति की जबरदस्त जीत के बाद सीएम पद पर सुई अटक गई है। अब तक नए सीएम की आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान सामने आया है। रामदास अठावले ने कहा कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में सीएम पद से इस्तीफ दे दिया। एकनाथ शिंदे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।
रामदास अठवाले ने सुझाव दिया
मीडिया से बात करते हुए रामदास अठवाले ने सुझाव दिया कि एकनाथ शिंदे सीएम के तौर पर काम कर सकते हैं या उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘महाराष्ट्र में सीएम पद पर जारी सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा। बीजेपी हाईकमान ने फैसला कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाए। हालांकि, एकनाथ शिंदे इस फैसले से खुश नहीं हैं और उनकी नाराजगी दूर की जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी ने इतनी सीटें जीती हैं कि वह भी नहीं मानेगी।
उन्हें दो कदम पीछे जाना चाहिए
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे को ये सलाह भी दी है कि देवेंद्र फडणवीस के तरह उन्हें दो कदम पीछे जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे को दो कदम पीछे जाना चाहिए, जिस तरह देवेंद्र फडणवीस चार कदम पीछे गए और उनकी लीडरशिप में काम किया। शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए या केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलनी चाहिए।
फडणवीस के सामने भी यह मांग रखी
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जरूर इस पर विचार करेंगे। महायुति को शिंदे और उनके 57 विधायकों की जरूरत है।’महायुति गठबंधन को जल्द ही इस पर कोई फैसला लेना होगा और समझौता भी करना चाहिए। साथ ही बड़े विश्वास के साथ कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए। उस मंत्रिमंडल में मेरी पार्टी को एक मंत्री पद जरूर मिलना चाहिए। मैंने देवेंद्र फडणवीस के सामने भी यह मांग रखी है।
यह भी पढ़ : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप