Other States

AIMIM नेता इम्तियाज जलील सहित 29 समर्थकों पर FIR दर्ज , केंद्रीय मंत्री अमित शाह से जुड़ा है मामला

Maharashtra: महाराष्ट्र में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील और उनके 29 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है आरोप है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन किया।

महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के सीनियर नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और उनके 29 समर्थकों पर केस दर्ज हो गया है। यह मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध करने से जुड़ा हुआ है। बता दे कि अमित शाह के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में इम्तियाज जलील और एआईएमआईएम के अन्य नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते सभी पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक ढंग

इम्तियाज जलील और उनके समर्थकों पर आरोप है उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल आपत्तिजनक ढंग से किया है। अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए बयान पर विवाद मचा हुआ है इसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। इसी क्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे हैं और अमित शाह से गृहमंत्री पद इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस, एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर कथित तौर पर जो अशोभनीय शब्द कहे हैं, उन्हें वापस लें और माफी मांगें. साथ ही मंत्री पद से इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ें : जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, शवों की पहचान करना हो रहा मुश्किल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button