Other States

Maharashtra : एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती, हाल पूछने पर दिया ये जवाब

Maharashtra : महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई थी और वो सतारा के अपने गांव चले गए थे। इसके बाद से ही उनका इलाज जारी है। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत और बिगड़ गई है। एकनाथ शिंदे को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अस्पताल जाते समय जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि आपकी तबीयत कैसी है? तो उन्होंने कहा, ‘बढ़िया है’. ऐसे में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है। डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को स्वास्थ्य की पूरी जांच की सलाह दी है। एकनाथ शिंदे व्हाइट ब्लड सेल्स कम हो गई है, उनका डेंगू, मलेरिया टेस्ट नेगेटिव आया है। अब उन्हें शरीर की जांच कराने के लिए जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विपक्षी दलों का दावा

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी और वह अपने गांव चले गए थे। विपक्षी दलों का दावा है कि शिंदे सीएम की कुर्सी को लेकर नाराज हैं और तबीयत खराब होना एक बहाना है। इस बीच महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार 3 दिसंबर को तैयारियों को लेकर बैठक की। साथ ही महायुति के नेताओं ने आजाद मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के नेता मौजूद रहे,तीनों दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की।

जिसके बाद सवाल उठने लगे

ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि एक दिन पहले यानी सोमवार को सिर्फ बीजेपी के ही नेता आजाद मैदान पर तैयारी देखने गए थे, जिसके बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट की कोई नाराजगी है।

वही दूसरी तरफ अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं, माना जा रहा है कि यहां वो संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी के 11 नेता मंत्री बन सकते हैं। इनमें अजित पवार, अदिती तटकरे, छगन भुजबल, दत्ता भरणे, धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटील, नरहरी झिरवल, संजय बनसोडे, इंद्रनिल नाईक, संग्राम जगताप और सुनिल शेलके का नाम शामिल है।

बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे

बीजेपी के दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण आज शाम मुंबई पहुंचेंगे। दोनों पर्यवेक्षक कल यानी चार दिसंबर को बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस बार सीएम बीजेपी से होगा। इस रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस को माना जा रहा है, वहीं एकनाथ शिंदे ने सीएम को लेकर पत्ते नहीं खोले है। नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button