Other States

बीजेपी नेता नितेश राणे ने दिया विवादित बयान, थरूर ,मनोज झा और अठावले ने जताया ऐतराज

Maharashtra : बीजेपी नेता नितेश राणे के बयान पर विवाद बढ़ गया है विपक्ष ने राणे के बयान पर ऐतराज जताया है। एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा था, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के बयान पर विवाद बढ़ गया है एनडीए के सहयोगी से लेकर विपक्षी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। केंद्रीय मंत्री और RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि नितेश का बयान गलत है और उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है। हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा। आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी को अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए।

इस बात से कभी इनकार नहीं किया

महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में मंत्री नितेश राणे ने कहा, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया हैं। वही विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा। इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला आप जानते हैं कि हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते। विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा कि हाल के चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया ईवीएम का मतलब है- हर वोट मुल्ला के खिलाफ। इसलिए हम गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुना है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं इसे तोड़ कर ठोक दो।

ये बयान गलत है

बीजेपी नितेश राणे की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, नीतेश राणे महाराष्ट्र में मंत्री हैं। उनका ये बयान गलत है ऐसा नहीं बोलना चाहिए। संविधान के मुताबिक देश चलता है नितेश को इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं हर समय मुल्ला पर हमला नहीं करना चाहिए।

अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए

वहीं, कांग्रेस नेता सांसद शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल सबक को समझना होगा यह सब गलत है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, मोदी कहते हैं कि ये बुद्ध का दौर है, युद्ध का नहीं। लेकिन इनकी पार्टी के मंत्री इनकी बात नहीं मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जहर बोने वाले अपने मंत्रियों को कंट्रोल नहीं करते हैं मोदी को अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने PSPCL और PSTCL के वर्ष 2025 का कैलेंडर किया जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button