महाराष्ट्र के गृह विभाग का बड़ा फैसला, शिंदे के बीस विधायकों की घटाई गई सुरक्षा

Maharashtra
Maharashtra : महाराष्ट्र के गृह विभाग ने एकनाथ शिंदे के करीब बीस विधायकों को दी गई वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली है। एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस में जारी कोल्ड वॉर का एक और मामला सामने आया है।
एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में जारी कोल्ड वॉर का एक और मामला सामने आया है। गृह विभाग ने महाराष्ट्र के सभी विधायक और बड़े नेताओं को दी जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की थी।
सुरक्षा कम की गई
इस समीक्षा में जिन विधायक और नेताओं को अब बड़ा खतरा नहीं है उनकी सुरक्षा में कमी करने का फैसला लिया है। गृह विभाग के इस फैसले से सबसे अधिक एकनाथ शिंदे सेना के विधायक परेशान हैं क्योंकि शिंदे सेना के बीस विधायकों की सुरक्षा कम की गई है।
पहले के मुकाबले अब खतरा कम
उद्धव ठाकरे से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे सेना के 40 विधायक और 12 सांसदों को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। कुछ विधायकों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई थी लेकिन अब सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद ये तय किया गया है कि जिन विधायक और पूर्व सांसदों को पहले के मुकाबले अब खतरा कम हैं उनकी सुरक्षा कम की जाए।
कुछ विधायक नाराज
महाराष्ट्र के गृह विभाग के इस फैसले से एकनाथ शिंदे सेना के कुछ विधायक नाराज हैं। उन्होंने इसकी जानकारी एकनाथ शिंदे को दी है। गृह विभाग ने सिर्फ शिंदे सेना ही नहीं बल्कि एनसीपी और बीजेपी के भी कुछ बड़े नेताओं और विधायकों की सुरक्षा मे कमी की है।
यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप