JAMUI: घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी फिर पुलिस के सामने समर्पण

Love Marriage in Jamui
Love Marriage in Jamui: प्रेमी युगल ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचाई और फिर थाने में समर्पण कर दिया। अब दोनों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनके घर वाले इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ थे। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के निर्णय के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गिद्धौर थाना क्षेत्र का मामला
जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल द्वारा भाग कर मंदिर में शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेमी युगल की पहचान जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी कृष्ण मोहन दुबे की पुत्री काजल कुमारी और अमरेश कुमार सिंह के पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई है।
पिछले पांच सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेमी युगल ने बताया कि हम लोग पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग में थे। एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। अदर कास्ट होने के कारण दोनों की शादी में बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं। दोनों ने देर रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से भाग कर टाउन थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के शिव पार्वती मंदिर में शादी रचा ली।
पुलिस बोली, कोर्ट के निर्णय के आधार पर करेंगे अग्रिम कार्रवाई
इसके बाद सुरक्षा को लेकर टाउन थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं सूचना के बाद पहुंची गिद्धौर थाने की पुलिस दोनों को अपने साथ गिद्धौर थाना ले गई। पूरे मामले को लेकर गिद्धौर थाना के एएसआई उमेश कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि रतनपुर गांव के प्रेमी युगल ने सुग्गी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है और जमुई थाना में हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर हम लोग थाना पहुंचे और दोनों को लेकर गिद्धौर थाना जा रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और कोर्ट का जो निर्णय होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः मुकेश कुमार, संवाददाता, जमुई, बिहार
यह भी पढ़ें: Gaya: पति पर नपुंसकता का आरोप, पत्नी ने तोड़ा रिश्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।