Uttar Pradeshराष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी में भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी करेंगे जनसभा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कल यानी 13 मई को वोटिंग होगी. इस बीच मतदान से एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार 12 मई को यूपी के तीन जिलों का दौरा करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह आज गोंडा, रायबरेली और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज शाह यूपी में भरेंगे चुनावी हुंकार

गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वह जनता से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे. इसके अलावा शाह आज दोपहर 3 बजे गोंडा पहुंचेंगे. जहां पर वह टॉमसन कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी भी आज करेंगे चुनावी जनसभा

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 12 मई को यूपी के सीतापुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी आज सबसे पहले मोहनलालगंज से प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में सिधौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के पयागपुर में और अमेठी लोकसभा क्षेत्र के माधौगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, IMD ने इन राज्यों में बारिश को जारी किया अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button