
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा के केंद्रीय नेताओ का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बस्तर दौरे में रहने वाले हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोदी के दौरे को लेकर कहा की जब जब प्रदेश में चुनाव आते है, तब तब प्रदेश की जनता को झूठ परोसने के लिए भाजपा के लीडर दिल्ली से आते है, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, मुझे यकीन कि इस बार भी जनता को धोखा देने और झूठे वादे करने आ रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता आकर महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करता, केवल जुमलेबाजी करता है, 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और यहां चार महीने से भाजपा की सरकार है, केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकार चलाने में असफल रही है।
कांग्रेस पार्टी सवाल पूछती है कि इन सभी मुद्दों पर भाजपा के नेता चुप क्यों रहते हैं, आरक्षण का बिल अभी तक अटका हुआ है, देश में महंगाई चरम सीमा पर है, उनके जन्म घोषणा पत्र और हमारे जान घोषणा पत्र में जमीन आसमान का अंतर है, हम जो वादा किए हैं उसे प्रदेश में किसान मजदूर महिला पुरुष वर्ग कर्मचारी सभी खुश थे, उन्होने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशियों से भाजपा के प्रत्याशी डरे हुए हैं, लोकसभा चुनाव में उनकी हार निश्चित है, इसलिए वह सब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: America: हिजाब उतरवाना पुलिस को पड़ा महंगा, लगा 145 करोड़ रुपये का मुआवजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप