Advertisement

Divorce Deal: पत्नी ने किया तलाक का सौदा, पति से की 75% संपत्ति की मांग

Share
Advertisement

Divorce Deal: अरबपति उद्योगपति गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने फैमिली सेटलमेंट के तहत अपनी दो बेटियों निहारिका और निसा के लिए उनकी कथित तौर पर $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति का 75% मांगा है। यानी की पत्नी ने 11,660 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 8,745 करोड़ रुपये मांगे हैं। ईटी ने बताया कि मामले से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

Advertisement

Divorce Deal: परिवार ट्रस्ट बनाने की सिंघानिया ने की मांग

बताया जा रहा है कि गौतम सिंघानिया इस मांग से काफी हद तक सहमत भी हो गए हैं लेकिन उन्होंने एक परिवार ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया है। जहां वह एकमात्र प्रबंध ट्रस्टी होंग और परिवार की संपत्ति को उसमें देंगे।

मामले से जुड़े लोगों ने क्या कहा

इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि गौतम सिंघानिया की मृत्यु पर उनके परिवार को उनकी संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन लगता है कि नवाज मोदी सिंघानिया इस शर्त से सहमत नहीं है। रेमंड ग्रुप ने पहले से ही बहुत से ट्रस्ट बनाए हैं। जेके ट्रस्ट और सुनीति देवी सिंघानिया हॉस्पिटल ट्रस्ट रेमंड लिमिटेड में 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। साथ ही, नवाज मोदी सिंघानिया ट्रस्ट का ट्रस्टी और चेयरमैन हैं। इसके साथ ही गौतम सिंघानिया भी ट्रस्टी हैं।

सिंघानिया का लीगल एडवाइजर

इस मामले में खेतान एंड पार्टनर के एच. खेतान को गौतम सिंघानिया का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। वहीं, मुंबई की रश्मि कांत नवाज मोदी सिंघानिया का अधिवक्ता बन सकती है। लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि गौतम सिंघानिया को अकेले ट्रस्टी और चेयरमैन बनना मुश्किल हो सकता है। गौतम सिंघानिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये भी पढ़ें- Bhojpuri film industry: नीलकमल और शालिनी सिंह का “सेयान भइलू” गाना हुआ रिलीज, दोनों ने बाइक पर किया रोमांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *