
Kolkata : देश भर में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी। कोलकाता के छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इसके लिए टीएमसी ने सूची का ऐलान कर दिया है। इसमें कूच बिहार जिले में सीताई, अलीपुरद्वार जिले में मदारीहाट, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हरोआ, पश्चिम मिदनापुर जिले में मेदिनीपुर और बांकुरा जिले में तालडांगरा की सीट शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों की सूची देखें तो मदारीहाट विधानसभा सीट से जय प्रकाश टोप्पो को उतारा है। सीताई (एससी) सीट पर आएं तो संगीता रॉय को टिकट दिया गया है। मेदिनीपुर विधानसभा सीट से सुजॉय हाजरा पर भरोसा जताया है। नैहाटी विधानसभा सीट से सीनेट डे को टिकट मिला है। तालडांगरा विधासभा सीट से फाल्गुनी सिंघाबाबू को उतारा गया है।
बीजेपी ने उम्मीदवारों का किया था ऐलान
आपको बता दें कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने रूपक मित्रा को नैहाटी से, राहुल लोहार को मदारीहाट से, दीपक कुमार रॉय को सीताई से, बिमल दास को हरोआ से, सुभाजीत रॉय को मेदिनीपुर से उतारा है। बता दें छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ ही ऐलान किया था।
Haridwar Jail Break Case : फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम, मददगार गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप