
Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आरजी कर और सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल घटना के लिए न्याय की मांग को लेकर आरजी कर अस्पताल से श्यामबाजार तक मशाल रैली का आयोजन किया।
बता दें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि हत्या से पहले पीड़िता के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया था। इस घटना के विरोध में पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सागर दत्ता अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा अस्पताल कर्मियों, डॉक्टरों के साथ मारपीट की गयी थी जिसमें 3 डॉक्टर व 3 नर्सिंग स्टाफ घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: BJP ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले 8 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप