KCR Injury News : चुनाव हारने के बाद अपने बाथरूम में गिरे तेलंगाना के पूर्व CM KCR, आई गंभीर चोटें

KCR Injury
KCR Injury News: तेलंगाना चुनाव में हार का मुंह देखने वाले BRS (भारत राष्ट्र समिति) प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री KCR (के चंद्रशेखर राव) के साथ एक हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक KCR को फॉर्म हाउस में गिरने से पैर और पीठ पर काफी चोटें आई है जिसके कारण उन्हें निजी अस्पालात में भर्ती होना पड़ा है।
अपने फॉर्म हाउस के बाथरूम में गिरे KCR
विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद पूर्व सीएम KCR राजधानी हैदराबाद में एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस चले गए थे। जहां बाथरूम में गिरने की वजह से उनके बाएं पैर और पीठ में काफी गंभीर चोट आई है। शुरुआती रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पूर्व सीएम के कूल्हे की हड्डी टूटने पर भी संदेह जताया है। हालांकि डॉक्टरों की टीम उनकी जांच रही हैं।
69 वर्षीय नेता को अभी कितनी चोट आई हैं। वो तो कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन पूर्व सीएम को आई गंभीर चोटो से पूरा BRS खेमा चिंतित है। वहीं अस्पताल में भर्ती KCR के साथ उनका परिवार और पार्टी के कुछ नेता मौजूद हैं।
तेलंगाना चुनाव में हारी BRS सरकार
अब इस हादसे को लेकर पूरा BRS खेमा और KCR का परिवार इसलिए चिंतित है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में 2014 से प्रदेश में राज कर रहे KCR को कांग्रेस के हाथों बुरी हार झेलनी पड़ी है। 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई वहीं सत्तारूढ़ रही BRS बस 39 सीटें ही जीत सकी।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/politics/election-result-2023-bjp-attack-kejriwali-on-assembly-elections-2023-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar