Other Statesराजनीति

‘कश्मीर गाजा नहीं है’ मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है – शेहला रशीद

Shehla Rashid again praised Modi: एक बार फिर जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है. शेहला रशीद ने आगे कहा कि केंद्र ने कश्मीर पत्थबाजी का समाधान बहुत अच्छे से किया। जो गाजा कि तरह खूनी नहीं है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक शेहला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है.

2010 में शेहला ने पत्थबाजों को सपोर्ट करती थीं

सूत्रों के मुताबिक जब शेहला से यह पूछा गया कि कभी आप पत्थबाजों को सपोर्ट करती थीं, इसके जवाब में शेहला राशीद ने कहा, हां 2010 में ऐसा था लेकिन आज ऐसा नहीं है. कश्मीर की मौजूदा स्थिति बदल गई और इसे देखकर खुशी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर की बदली हुई स्थिति के लिए मैं बहुत आभारी हूं. कश्मीर गाजा नहीं है, यह साफ हो गया है क्योंकि की कश्मीर सिर्फ विरोध-प्रदर्शनों में शामिल था. उग्रवाद, घुसपैठ की छोटी घटनाएं होती रहती थीं. किसी को तो इसे ब्रेक करना था. इसे केंद्र सरकार ने इसे किया.

शेहला ने किया मोदी सरकार की तारीफ

कश्मीर में आज की स्थिति बिल्कुल अलग है. इसका श्रेय मैं मौजूदा सरकार, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहूंगी, जिन्होंने इसका राजनीतिक समाधान तलाशा और यह समाधान खूनी नहीं है. बता दें कि यह पहली बार नहीं जब शेहला ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति के लिए मोदी सरकार की तारीफ की हो, इससे पहले वह ऐसा कर चुकी हैं.

‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे नहीं लगाए गए

बताया जा रहा है कि शेहला से ये पूछा गया कि जेएनयू की एक घटना ने आप तीनों (शेहला रशीद, उमर खालिद, कन्हैया कुमार) की जिंदगी बदल दी. इसके जवाब में शेहला ने कहा कि उस घटना ने न सिर्फ हम तीनों की जिंदगी बदली बल्कि उसका खामिया पूरे यूनिवर्सिटी को भुगतना पड़ा था. हालांकि, इस दौरान ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे नहीं लगाए गए. जो सामान्य नारे लाल सलाम वाले नारे होते हैं, वो लगाए गए थे।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/international/rss-chiefs-big-statement-regarding-israel-hamas-war-said-hindu-is-the-only-religion-which/

Related Articles

Back to top button