Jhansi : ‘पहले दोस्ती फिर प्यार और शादी, लेखपाल बनने के बाद शादी होने की बात से भी कर रही इनकार’

Jhansi News

Jhansi News

Share

Jhansi News : झांसी में एक युवक ने अपनी पत्नी पर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि जब उसे पता लगा कि वो लेखपाल बन गई है तो उसके बाद से वो मेरे साथ नहीं रह रही. युवक का आरोप है कि वो इस बात से भी इनकार कर रही है कि हमारी शादी भी हुई थी. अब युवक कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहा है. उसने बताया कि मैं कारपेंटर हूं और अब वो लेखपाल बन गई है तो मुझे छोड़ दिया.

बुधवार को जब लेखपालों को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र मिलने की जानकारी उसे मिली तो एक युवक अपनी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंच गया। उसका कहना था कि उसकी पत्नी भी इन नियुक्तिपत्र लेने वालों में शामिल है. उसने मुझे लेखपाल बनने के बाद छोड़ दिया है.

झांसी में कारपेंटर का काम करने वाले एक युवक की तीन साल पहले एक लड़की से दोस्ती हुई। दो साल पहले मंदिर में शादी कर ली। इस बीच लड़की का लेखपाल पद पर सेलेक्शन हो गया। जनवरी महीने में इस बात का पता लगते ही लड़की ने रिश्ता तोड़ दिया और लड़के से अलग हो गई। तभी से लड़का पत्नी को वापस पाने के लिए कोर्ट-कचहरी और थाने के चक्कर काट रहा है।

शिकायतकर्ता नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि ‘उसकी धर्मपत्नी को आज नियुक्ति पत्र मिलना था। यह पता चला तो यहां चले आये। हमारी अभी उनसे मुलाकात नहीं हुई है। ये 18 जनवरी से हमारे साथ नहीं हैं। ये कह रहीं हैं कि हमारी शादी नहीं हुई है। हमने बकायदा रामराजा सरकार के यहां शादी की। मंदिर में फेरे लिए। हमारा सेक्शन 9 का मुकदमा चला। उसमें राजीनामा हुआ। उनके पास कुछ प्रूफ थे। वे साथ ले गईं थी। हमारे पास सेक्शन 9 की डिग्री भी है। पुलिस ने विवेचना में भी उन्हें मेरी धर्मपत्नी कहा है।

नीरज ने बताया कि ‘अब वे सोचने लगीं हैं कि तुम कारपेंटर हो, हम लेखपाल बन चुके। जैसे ही वह लेखपाल बनीं. अपने मां-बाप के कहने पर हमसे दूर रहने लगीं। हमने सेक्शन 9 का मुकदमा दायर किया है। उसमें धर्मपत्नी कोर्ट में नहीं आती हैं। शादी 6 फरवरी 2022 में हुई थी। तीन साल पहले से मुलाकात थी। पहले दोस्त हुए। फिर हमारे बीच प्यार हुआ और हमने शादी कर ली।’ युवक ने अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट : अमित सोनी, संवाददाता, झांसी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : J&K : उमर अब्दुला की पाकिस्तान को खरी-खरी… ‘रिश्ते सुधारना सिर्फ भारत की ही जिम्मेदारी नहीं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप