बीजेपी के बुलावे पर जयंत चौधरी ने कहा, मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं

Jayant Singh/ Twitter
बीजेपी की ओर से बुलावे पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि वो कोई चवन्नी नहीं की पलट जाएं। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के आवास पर कई जाट नेताओं से मुलाकात कर समर्थन देने की अपील की थी।
मुलाकात के बाद अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
इससे एक दिन पहले ही जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि न्योता मुझे नहीं उन 700+ किसानों के परिवारों को दीजिए जिनके घर आपने उजाड़ दिए हैं।
गुरूवार को एक कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी ने कहा था कि भाईचारे से किसको एलर्जी है। लेकिन बीजेपी के नेता उस वक्त कहां थे जब किसानों के परिवारों को कुचला गया था। और आज भी वो शख्स मंत्री पद पर बैठा है।
जयंत चौधरी यह कहते हुए अजय मिश्रा टेनी की ओर इशारा कर रहे थे जिनके बेटे ने बीते साल 3 अक्टूबर के दिन लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। जिसके बाद 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी।
जयंत ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला बहुत सोच-समझकर किया गया है। लोग उन्हें हल्के में न लें।‘
एक टीवी चैनल के साथ जयंत चौधरी ने कहा कि ये बीजेपी का चुनावी पैंतरा है। जाटों की भावना किसान आंदोलन से जुड़ी हुई है। और मुझसे वो इस वक्त इसलिए सहानुभूति जता रहा रहे हैं, क्योंकि जो उनका वोट खिसक रहा है, उसे वापस पा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि आज बीजेपी की हालत खस्ता है। इससे ज्यादा दिली लगाव इनका हमसे नहीं है।
यहां भी पढ़ें: BJP Meet Jaat Leader: साल 2017 में डराने के बाद हमारी झोली में छप्पर फाड़ वोट दिए- अमित शाह