Chhattisgarh

Jashpur: खम्भे से गिरकर लाइनमैन की मौत, परिजनों ने विद्युत सब स्टेशन को घेरा

Jashpur: जशपुर जिले के अंकिरा में बिजली फाल्ट सुधारने के दौरान लाइनमैंन की मौत हो गई। घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मृतक लाइनमैंन के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने अंकिरा विद्युत सब स्टेशन को घेर लिया है। सुबह से धरना में बैठे ग्रामीण, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते रहे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक लाइनमैन का शव रख कर मांग पर अड़े रहे।

 अंततः विद्युत विभाग की ओर से, मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 20  हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता के साथ,जीवन बीमा की राशि  और नियमानुसार पेंशन देने का आश्वसन देने के बाद धरना खत्म हुआ और मृतक के अंतिम संस्कार की रस्म शुरू हुई।  बता दें कि लाइन मैन प्रमोद राम की मृत्यु की यह घटना सोमवार की रात लगभग साढ़े 7 बजे हुई थी। तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा के नया बाजार में विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सुधार रहे लाइनमैन प्रमोद राम, अपने साथियो के साथ खम्बे में चढ़ कर सुधारने में जुटे हुए थे इसी दौरान खम्बे से गिर कर प्रमोद की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट -अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: अंधविश्वास! का खेल, तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर युवती की कर दी हत्या

Related Articles

Back to top button