राजौरी में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Jammu-Kashmir :

Jammu-Kashmir : राजौरी में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Share

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सुंदरबनी सेक्टर में सेना की एक गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, यह हमला जम्मू के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में करीब 12:45 बजे हुआ। हमलावरों ने सेना की गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायर किए और घटनास्थल से फरार हो गए। इस हमले में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

हमला एलओसी से सटे सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ

यह हमला एलओसी से सटे सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है, जहां सुबह से ही सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। हमले के बाद, सेना ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह क्षेत्र पाकिस्तान सीमा के करीब होने के कारण पुलिस को मौके पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल, सेना ही सर्च ऑपरेशन चला रही है।

स्थानीय नागरिकों से की गई सतर्क रहने की अपील

बता दें कि आतंकी हमले की इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सेना ने एहतियाती कदम उठाए हैं और स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है। सुरक्षा बलों का कहना है कि हमलावरों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC पर हुआ माइन ब्लास्ट, 6 जवान घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप