
Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कठुआ में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधते हुए कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए…प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।
अब तीसरे चरण के लिए मतदान…
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। इसमें घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। जम्मू – कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोटिंग हुई। अब तीसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप