Other States

Jammu : उधमपुर में मिली दो पुलिसकर्मियों की लाश, शरीर पर लगी थी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

Jammu : पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उधमपुर जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है।

जम्मू के उधमपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रविवार सुबह 8 दिसंबर को दो पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई हैं। यह घटना काली माता मंदिर के पास की बताई जा रही है। आसपास के लोगों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है पुलिस जांच में जुटी गई है। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक की जांच में घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आई है।

दोनों पुलिसकर्मियों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उधमपुर जिला अस्पताल ले गई। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है।

तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित

एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने बताया कि घटना सुबह 6:30 बजे हुई। वह सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, “UCC लागू करने की जानकारियां…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button