Indian Railway News: भारतीय रेल में अब आपको मिलेगा फ्री में भोजन साथ में Soft Drinks भी, जानें कैसे

भारतीय रेलवे समय समय पर रेलवे के नियमों में बदलाव करती रहती है। आज हम आपको ऐसी ही एक खुशखबरी देंगे जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे मिली जानकारी के अनुसार अब रेलवे अपने सभी यात्रियों के फ्री में खाना देगी। इतना ही नहीं साफ्ट-ड्रिंक्स भी मुफ्त में देगी, लेकिन उसके पीछे एक शर्त भी शामिल होगी।
ये भी पढ़ें: http://राजीव गांधी और अशोक गहलोत के नहीं लगाए जिंदाबाद के नारे तो लग जाएंगे सरकारी मुकदमा, जानें पूरी वजह
कैसे मिलेगा रेलवे मुफ्त खाना?
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से खाने को लेकर विशेष व्यवस्था की गई। दरअसल, भारतीय रेलवे के नए नियमों के अनुसार अब प्रीमियम ट्रेनों जैसे- राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में यात्रियों को मुफ्त में खाना देने का फैसला लिया है, लेकिन ये मुफ्त का खाना आपको तब ही नसीब होगा जब ये ट्रेनें 2 घंटे से ज्यादा लेट आएं। अमूमन उम्मीद ये की जाती है और ऐसा देखा भी गया है कि ये VIP ट्रेंनें बहुत कम ही लेट होतीं हैं, और अगर होतीं भी हैं तो बहुत ज्यादा 15 से 20 मिनट वो भी कोहरे के समय में यानी शर्दी के मौसम में अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कब रेलवे की तरफ से मुफ्त में खाना मिलेगा।