गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को ऑटो में खींचा, सुनसान जगह ले जाकर किया गैंग रेप

गाजियाबाद में दिल्ली की 23 वर्षीय युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। दिल्ली में स्कूटी सीख रही एक युवती को पहले एक ऑटो में खींचा गया और फिर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर गैंग रेप किया गया।
युवती का दावा है कि तीन युवा ऑटो में आकर उसे झाड़ियों में खींचकर ले गए। आरोपियों ने फिर बलात्कार किया। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करके मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि घटना गुरुवार देर शाम की हुई है। गाजियाबाद में दिल्ली की 23 वर्षीय युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। लड़की अपनी सहेली से घर जा रही थी। रास्ते में युवा प्रेमी ने उसकी सहेली को स्कूटी चलाना सिखाने लगा। तब कार में सवार तीन युवा आए और युवती को बलपूर्वक उठाकर झाड़ियों में ले गए। जहां उन्होंने एक युवती से बलात्कार किया।
23 वर्षीय महिला दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में रहती है। पुलिस ने बताया कि घटना ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानापुर रोड पर हुई, जो जंगल और सुनसान जगह है। 23 वर्षीय पीड़िता ट्रॉनिका शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करती है। हालांकि पीड़ित युवती ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग महिला की हुई मौत, CM योगी के मंत्री के दावे हुए फेल