बढ़ते प्रदूषण को देख आज दिल्ली सरकार की अहम बैठक,ऑड-ईवन और वर्क फ्रॉम होम लागू होने की संभावना

Delhi Air Pollution : ठंड की मार और प्रदूषण की वार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. लेकिन जिस तरह से दिल्ली-NCR में प्रदूषण बढ़ रहा है इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर देखा जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बता दें कि यह बैठक दोपहर 12:00 बजे होगी. वहीं CAQM द्वारा दिल्ली-NCR में GRAP 4 लागू करने के बाद ये अहम बैठक रखा गया है। मीडिया एजेंसियों से पता चला है कि इस बैठक में दिल्ली में ऑड-ईवन से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक पर फैसला लिया जा सकता है. साथ ही इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे.
प्रदूषण में आई गिरावट
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 31 फीसदी की गिरावट आई है। ये बात केंद्र सरकार ने भी माना. वहीं CAQM की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में पराली जलने में 52-67 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में जल रही पराली यहां से करीब 500 किमी दूर है और हरियाणा में जो पराली जल रही है वो 100 किमी दूर है.
हरियाणा प्रदूषण के प्रति गंभीर नहीं – आप राष्ट्रीय प्रवक्ता
प्रियंका कक्कड़ ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा प्रदूषण को लेकर गंभीर नहीं है। क्योंकि जहां दिल्ली में ग्रीन कवर देश भर में सबसे ज्यादा 23 फीसदी है, वहीं हरियाणा में मात्र 3.6 फीसदी ही है. ऐसा तब है जबकि केंद्र से पूरा fund हरियाणा को मिल रहा है, जो दिल्ली और पंजाब को नहीं मिलता है.