राहुल गांधी से जब छात्र ने पूछा बीजेपी और कांग्रेस में क्या है अंतर? कुछ ऐसा दिया जवाब

IIT Madras

IIT Madras

Share

IIT Madras : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को आईआईटी मद्रास पहुंचे यहां उन्होंने बच्चों से कई मुद्दो पर बातचीत की। बातचीत के दौरान एक छात्र ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि बीजेपी और कांग्रेस कैसे अलग है? इस राहुल गांधी ने जवाब दिया कि कांग्रेस निष्पक्षता और बीजेपी आक्रामक दृष्टिकोण से काम करती है।

राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास से बातचीत की इस बातचीत में राहुल गांधी ने छात्रो से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है। इसके साथ ही छात्रो के सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस किस तरीके से अलग है।

अधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाती

राहुल गांधी से एक छात्र ने सवाल किया कि बीजेपी और कांग्रेस के काम करने के तरीके कैसे अलग हैं? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि कांग्रेस संसाधनों को अधिक निष्पक्षता से वितरित करने में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी अधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाती है।

देश बेहतर नहीं बन पाएगा

राहुल गांधी ने कहा कि वे आर्थिक दृष्टि से ट्रिपल-डाउन में विश्वास करते हैं तो वहीं कांग्रेस का मानना है कि समाज जितना ज्यादा सामंजस्यपूर्ण रहेगा जितने कम विवाद होंगे, देश उतना ही बेहतर होता जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए पहले समाज में प्यार जगाना होगा, अगर हर रोज समाज में लड़ाई-झगड़ा होगा तो देश बेहतर नहीं बन पाएगा।

संतुलन बनाए रखने की जरूरत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मोर्चे पर बाकी देशों के साथ हमारे संबंध के तरीके में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह समान होगा। राहुल ने कहा कि भारत को चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि मेरा मानना है कि अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देना किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसे निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहनों के जरिए हासिल नहीं किया जा सकता हमें शिक्षा और सरकारी संस्थानों को मजबूत करने पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *