
कोलकाता के चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर अस्पताल के दूसरे परिसर का उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तब अजीब सी स्थिति पैदा हो गई जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसका उद्घाटन तो मैं पहले ही कर चुकी हूं। हालांकि ममता बनर्जी जब ये बात कह रही थी, तब उनकी बात खामोशी से सुन रहे थे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो इस कार्यक्रम में इसलिए आई हैं क्योंकि पीएम वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने फोन किया था। इसी वजह से मैने सोचा कि कोलकाता में आयोजित जिस कार्यक्रम में पीएम की खुद रूचि है, वहां जाना चाहिए। लेकिन जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि जब कोविड हुआ था, हमे कोविड केयर अस्पताल की जरूरत थी तब मैने चितरंजन कैंसर अस्पताल को देखा कि वो राज्य से जुड़ा है। उस वक्त हमने इस कोविड सेंटर बना लिया था। और ये हमारे काफी काम आया था।
ममता ने कहा प्रधानमंत्री की जानकारी के लिए बता दूं कि इस सेंटर पर 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार भी खर्च कर रहा है। साथ ही कैंपस के लिए 11 एकड़ जमीन भी राज्य सरकार ने दी है। इसलिए केंद्र और राज्य को जनता के काम के लिए साथ आना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन और आयुषमान भारत की योजनाओं का जिक्र भी किया।