
Humaira Asghar Death : 70 और 80 के दशक के बीच परवीन बॉबी अपने करियर के टॉप पर थीं. उस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस माना जाता था. उस दौर में परवीन बॉबी ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. परवीन बॉबी का खुमार लोगों में ऐसा था कि उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थीं.
हालांकि, सबसे अजीब थी परवीन बॉबी की मौत. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीन बॉबी को पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की एक बीमारी हो गई थी, जिससे 22 जनवरी, 2005 को उनकी मौत हो गई. उनका शव उनके जुहू स्थित रिवेरा अपार्टमेंट्स में मौत के 3 दिन बाद पुलिस को मिला. परवीन बॉबी की ही तरह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत भी काफी दर्दनाक थी. उनका शव मौत के 9 महीने बाद सड़ी-गली हालत में मिला था. आइए जानें, हुमैरा असगर की मौत कैसे हुई थी? हुमैरा असगर की दर्दनाक मौत की कहानी क्या है?
मौत के 9 महीने बाद मिला था हुमैरा असगर का शव
पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाने वाली हुमैरा असगर का शव 8 जुलाई 2025 को उनके घर से मिला था. बॉडी का पोस्टमार्टम होने पर पता लगा कि एक्ट्रेस की मौत तो 9 महीने पहले ही हो चुकी थी. बता दें कि हुमैरा मॉडल और थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी थीं.
हुमैरा असगर का एक्टिंग करियर
हुमैरा ने अपने कॉलेज के दिनों से ही रफी पीर थिएटर के जरिए एक्टिंग शुरू की थी. इसके बाद, एक्ट्रेस ने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बड़े ब्रॉन्ड्स के लिए मॉडलिंग भी की. एक्ट्रेस हुमैरा ने बेनाम, जस्ट मैरिड, चल दिल मेरे, सीरत-ए-मुस्तकीम, गुरु और एहसान फरामोश से कई बड़े टीवी शोज में काम किया था.
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं हुमैरा असगर
टीवी इंडस्ट्री के अलावा, हुमैरा ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जलेबी’ और ‘एक था बादशाह’ में भी काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा एक आर्मी डॉक्टर की बेटी थीं. एक्ट्रेस साल 2018 से ही कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में एक रेंटेड फ्लैट में रह रही थीं.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप! जलस्तर खतरे के निशान के पास, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप