Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह पहुंचे श्रीनगर

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। बता दें कि अमित शाह एकीकृत कमान की बैठक में केन्‍द्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जिसके बाद गृह मंत्री अमित (Amit Shah)आज शाम को श्रीनगर (Srinagar) से शारजाह (Sharjah) के लिए सीधी उडान का शुभारम्‍भ करेंगे। मालूम हो कि कल अमित शाह जम्मू (Jammu) के लिए भी रवाना होंगे।

वहां गृह मंत्री जम्मू के तमाम पंचायत सदस्‍यों और भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह लक्षित हमलों की लहर के बीच पंचायत सदस्यों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1451788000828878848?s=20

बता दें कि 5 अगस्‍त 2019 को अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का जम्‍मू-कश्‍मीर का यह पहला दौरा है। जिसका मकसद क्षेत्र में विकास कार्य की समीक्षा के बहाने रुकी हुई राजनीतिक गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जा सके।

Related Articles

Back to top button