
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन जिलों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. प्रदेश में बादल फटने के कारण आई बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है. वहीं एनडीआरफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों- शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने के बाद से एनडीआरएफ की टीम शनिवार से ही लगातार 45 लोगों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं. बुधवार रात कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
लापता लोगों की तलाश जारी
एनडीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर करम सिंह ने कहा, ‘संयुक्त बचाव अभियान चल रहा है और लापता लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं. हम मलबे में दबे या फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए विभिन्न उपकरणों और सेंसर का उपयोग कर रहे हैं.” करम की टीम अन्य लोगों के साथ शिमला और कुल्लू जिले की सीमा पर स्थित समेज गांव में लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
अब तक 8-9 शव किए गए बरामद
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर राहत-बचाव कार्य पर कहा, “हमारी सरकार स्थिति पर नज़र रख रही है, अब तक 8-9 शव बरामद किए गए हैं। सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वे उन जगहों पर नज़र रखें जहां आपदा आई है। जहां बेली ब्रिज की ज़रूरत है वहां काम चल रहा है, इसे 1-2 दिन में और जगहों पर लगाया जाएगा।”
ये भी पढ़ें- BSNLTesting : BSNL 5G की होगी एंट्री, कई शहरों में शुरू होंगे ट्रायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप