Himachal Pradesh : ‘किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते…’, नेम प्लेट विवाद को लेकर बोले विक्रमादित्य सिंह

Share

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 25 सितंबर को भोजनालयों और फास्ट-फूड सेंटर में नेमप्लेट लगाने का सर्मथन किया था। इसके बाद वेणुगोपाल विक्रमादित्य सिंह से मिले। नेम प्लेट विवाद को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, हिमाचल में देश के किसी भी कोने से आए लोगों का स्वागत है।

हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि पार्टी के निर्देश का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है और हम निश्चित तौर पर पार्टी के कमर्ठ सिपाही हैं। मैंने उनसे यह भी कहा है कि हिमाचल में काफी समय से यह जो विवाद चला था उसे ठीक करने के लिए सरकार, मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं। वेंडिंग जोन का जो मसला है उसके लिए एक सर्वदलिय कमेटी बनाई गई है जो देखेगी कि कैसे वेंडिंग होनी है।

वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने विक्रमादित्य को पार्टी के आदर्श और भावनाएं समझाई. भोजनालयों और फास्ट-फूड सेंटर में नेमप्लेट लगाने के मुद्दे पर कांग्रेस की नीतियां शुरुआत से ही साफ रही हैं।

जानें क्या है मामला ?

हिमाचल प्रदेश के राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 25 सितंबर को भोजनालयों और फास्ट-फूड सेंटर में नेमप्लेट लगाने को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने ऐलान किया था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मालिकों को अपनी पहचान बताना जरूरी है ताकि ग्राहकों को किसी भी रूप में समस्या ना हो। वेणुगोपाल ने विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की ऐसा बताया जा रहा है कि हाईकमान ने ऐतराज जताया है।

ये भी पढ़ें : उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप