फटाफट पढ़ें :
- 2014 से पहले 700 MBBS डॉक्टर थे
- अब हर साल 2500 MBBS डॉक्टर मिलते हैं
- स्पेशलिस्ट 4 से बढ़कर अब 200 हुए
- अस्पतालों के बेड बढ़ाकर अपग्रेड किए
- हर अस्पताल में स्वच्छता पर ध्यान
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में कहा कि 2014 से पहले हर साल केवल 700 MBBS और 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही मिलते थे, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है. वर्तमान में सरकार हर साल लगभग 2500 MBBS और करीब 200 स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध करा रही है.
हर अस्पताल में स्वच्छता पर ध्यान
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया था. उनकी सरकार ने अस्पतालों के बेड बढ़ाकर 30 बेड वाले अस्पताल को 50, 50 बेड को 100, 100 बेड को 200 और 200 बेड को 400 तक अपग्रेड किया है.
साथ ही, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल बनाने की प्रक्रिया जारी है. इन अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नितिन नवीन बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार सरकार में हैं मंत्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









