Happy Birthday Radhika Apte: जब लीक हो गई थी राधिका आप्टे की न्यूड क्लिप, एक्ट्रेस ने किया था ये काम

Happy Birthday Radhika Apte: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज यानि 7 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड प्लेटफॉर्म हो या OTT प्ल्टफॉर्म एक्ट्रेस ने अपने टैलेंटेड के दम पर अलग ही पहचान बनाई है। ये अपनी एक्टिंग के बल पर हर किरदार में जान फूंक देती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक और बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, बंगाली इंग्लिश और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज मना रही है अपना जन्मदिन
राधिका ने फिल्मों में कदम रखने के पहले थिएटर में काम किया था। बता दें कि राधिका उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो शानदार एक्टिंग, कॉमन फेस और सिनेमाई चकाचौंध से दूर रहती हैं। राधिका ने साल 2005 में आई फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी। शाहिद कपूर और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म में राधिका का छोटा सा किरदार था। इसके बाद साल 2009 में आई फिल्म ‘अंतहीन’ में वे बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं।
Read Also:- सपना चौधरी के ऊपर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, डांसिंग क्वीन कोर्ट में खुद को करेंगी सरेंडर?
जब लीक हो गई थी राधिका आप्टे की न्यूड क्लिप
एक्ट्रेस की काफी समय पहले एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हुई थी, जिसमें वह न्यूड नजर आई थीं। इसमें वो शावर के नीचे नहाती हुई नजर आ रही थीं और उन्होंने अपनी बॉडी को सिर्फ एक प्लास्टिक जैसे जालीदार कवर से ढका हुआ था। यह वीडियो फिल्म ‘मैडली’ की एक कहानी ‘क्लीन शेवेन’ के एक सीन का था। इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद ये खूब ट्रोल भी हुई थीं।