Gujarat: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, 17 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Gujarat: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, 17 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Share

Gujarat: गुजरात के अमरेली जिले के सुरगापारा गांव में शक्रवार को 45-50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को बचाने के लिए 16-17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई. अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी ने जानकारी देते हुए कहा कि, “बच्ची को शनिवार सुबह करीब 5:10 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे अमरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Gujarat: 17 घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, अमरेली अग्निशमन दल और 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों ने संयुक्त रूप से अभियान में जुटे रहे. रेस्क्यू ऑपरेशन बीते दिन शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से शुरू किया गया और शनिवार सुबह तक जारी रहा. लगभग 16-17 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची को बाहर निकाला गयाऔर तत्काल अमरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: रांची-सासाराम इंटरसिटी में आग की अफवाह, ट्रेन से कूदे यात्री, 3 की मौत, कई घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें