Gopalganj: वाहनों में लगाए हूटर, शीशों पर चढ़ाई ब्लैक फिल्म तो…

Gopalganj Police in Action
Gopalganj Police in Action: गोपालगंज पुलिस सख्ती के मूड में है. वह वेबजह हूटर बजाने वालों और अपने वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आम लोगों से अपनी की कि वह वाहनों में हूटर का प्रयोग न करें। वहीं वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म न चढ़वाएं। अन्यथा की स्थिति में वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने यातायात विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।
बोले… चालान भी काटा जाएगा
एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी इन कानून का पालन कराने को लेकर पदाधिकारी को भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. आज इसी कड़ी में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि परिवहन कानून के नियम को अनदेखी कर जो चलाक वाहन चला रहे हैं. वह परिवहन क़ानून का पालन करें. अन्यथा नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: श्रीगुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar