चुनाव में छह करोड़ लगेगा, कुछ नीतीश जी देंगे, कुछ मोदी जी- गोपाल मंडल

Gopal mandal on Loksabha Election
Gopal mandal on Loksabha Election: बिहार के बहुचर्चित जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर एक बड़बोला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा की टिकट उनकी पॉकेट में है। उन्होंने कहा कि भागलपुर से वहीं एनडीए के उम्मीदवार होंगे। वही जीतेंगे वो तीन लाख वोटों से। निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात पर बोले गठबंधन से लड़ेंगे। चुनाव में छह करोड़ रुपया लगेगा। कुछ नीतीश देंगे कुछ मोदी जी।
‘इतना पैसा कहां से लाऊंगा’
उन्होंने कहा कि मैं कभी निर्दलीय नहीं लड़ता हूं। निर्दलीय विधानसभा में लड़ता था। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 6 करोड रुपए चाहिए। प्रत्येक विधानसभा में लड़ने के लिए एक करोड रुपए चाहिए। मैं इतना पैसा कहां से लाऊंगा। अगर हम एनडीए से चुनाव लड़ेंगे तो कुछ पैसे नीतीश कुमार देंगे और कुछ नरेंद्र मोदी जी।
‘टिकट मेरे पॉकेट में रहता है’
वह बोले, टिकट मेरे पॉकेट में ही रहता है। बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछते हैं। मैं चुनाव लड़ूंगा भी और 3 लाख वोट से अधिक मतों से जीतूंगा भी। मेरी जीत सुनिश्चित हैष जो मैं बोलता हूं वही मैं करता हूं। भागलपुर पार्लियामेंट में जितना जोड़ घटाव गुणा भाग मेरा मजबूत है किसी भी नेता का इतना मजबूत गणित नहीं है।
‘तीन लाख मतों से जीतूंगा’
जिसको कह देंगे, जितने वोट से जीतेगा उतने ही संख्या से वह जीतेगा। मैं अगर कह दिया कि मैं 3 लाख से जीतूंगा तो यह सुनिश्चित है मैं 3 लाख वोट से ही जीतूंगा लोगों से मिलने जुलने की प्रक्रिया चालू है। लोग देख ही रहे हैं कि गोपाल मंडल कितना बढ़ बढ़ कर काम कर रहा है।
रिपोर्टः अलोक कुमार झा, संवादाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।