GATE 2025 का रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

GATE 2025 Result OUT
GATE 2025 Result OUT : GATE 2025 का रिजल्ट IIT रुड़की ने 19 मार्च को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। GATE स्कोर कार्ड 28 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा, जिससे उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा, सरकारी नौकरियों और स्कॉलरशिप्स का लाभ मिलेगा।
इससे पहले 27 फरवरी को परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी और 1 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था। GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में किया गया था। यह परीक्षा केवल IITs में मास्टर डिग्री में दाखिले के लिए ही नहीं बल्कि कई सरकारी कंपनियों (PSU) में नौकरी और स्कॉलरशिप पाने के लिए भी मान्य होती है।
उम्मीदवार गेट 2025 परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘GATE 2025 Result पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
ये पीएसयू करते हैं गेट के स्कोर का इस्तेमाल
भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं।
GATE का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है
आपको बताते चलें कि GATE का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है, जिससे उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा, सरकारी नौकरियों और विभिन्न स्कॉलरशिप्स के अवसर मिलते हैं। अगर आपने GATE 2025 दिया है, तो तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हो जाएं।
यह भी पढ़ें : औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप