नए फीचर्स के साथ, जल्द आएगा YouTube का नया अंदाज

वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक बार फिर से नए फीचर्स आ रहे है। कंपनी ने बताया है कि ये नए फीचर्स अपने मोबाइल ऐप के साथ वेब प्लेयर दोनों वर्जन में देख सकते है। YouTube द्वारा जल्द जारी हो रहे नए फीचर्स कि लिस्ट में आपको वीडियो चैप्टर, मोस्ट रिप्लेड जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कंपनी के अनुसार ये नया फीचर यूजर को बता देगा कि जो वीडियो आप देख रहे है उसका पॉपुलर पार्ट कौन सा हैं।
YouTube के नए फीचर्स
विश्व का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जल्द ही अपने फीचर्स में बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट कि माने तो YouTube ने मोस्ट रिप्लेड फीचर को एक्सपेरिमेंट के तौर पर प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया था। लेकिन अब इस फीचर को कंपनी जल्द हि अन्य यूजर्स के लिए भी जारी करने जा रहा है। बता दे YouTube ने इस वीडियो प्लेयर के साथ एक ग्राफ भी जोड़ रहा है। जिससे यूजर को अपने वीडियो का सबसे ज्यादा रिप्ले किए गए पार्ट का पता चल पाएगा। इस ग्राफ का इस्तेमाल कर यूजर आसानी से पूरे वीडियो को स्क्रॉल कर पाएंगे। इसके साथ ही सबसे ज्यादा प्ले किए गए हिस्से को लोग आसानी से देख पाएंगे।
YouTube वीडियो चैप्टर क्या है?
YouTube के दूसरे फीचर्स कि तरह वीडियो चैप्टर भी जल्द ही जोड़ा जाएगा। कंपनी कि माने तो इसकी तैयारी फिलहाल पूरी कर ली गई हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस फीचर का ज्यादातर प्रयोग स्मार्ट टीवी और गेमिंग कंसोल के लिए जोड़ा जाएगा। इसका इस्तेमाल करके आप वीडियो के किसी निश्चित पार्ट को देख सकेंगे। इसके साथ ही यूट्यूब पर अब एक लूप फीचर भी आएगा। बता दें इस फीचर कि मदद से आप किसी वीडियो को लूप में देख सकेंगे। बता दें कंपनी इस फीचर को शुरुआत में सिर्फ प्रीमियम यूजर के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा।