Advertisement

अब बिना AC के घर होगा ठंडा! आईआईटी ने बनाया गजब का सिस्टम, जानें कैसे काम करता है रेडिएटिव कूलिंग सिस्टम?

Radiative cooling system
Share
Advertisement

नई दिल्ली: गर्मी से राहत पाने के लिए आप लोग घर हो या फिर कार हर जगह एसी (Radiative cooling system) का इस्तेमाल करते हैं। एसी आपके घर को ठंडा तो करता है, लेकिन इससे बिजली की खपत भी बहुत होती है और साथ ही साथ आपकी हेल्थ पर बुरा असर डालता है। गर्मी से राहत के लिए आप लोग AC का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करना दो तरह से भारी भी पड़ता है एक तो आपकी जेब पर इसका भारी असर पड़ता है तो दूसरा इन्हें यूज करने का खर्चा। लेकिन अब IIT गुवाहाटी ने चमत्कार करते हुए इसका सस्ता ऑप्शन खोज निकाला है जिससे आपकी जेब पर अब भारी असर नहीं पड़ेगा।

Advertisement

अब बिना AC के घर होगा ठंडा!

IIT गुवाहटी के रिसर्च स्कॉलर आशीष कुमार चौधरी ने अपनी रिसर्च (Radiative cooling system) से बेहद ही कमाल का चमत्कार करते हुए एक Radiative Cooler कोटिंग मैटेरियल खोजा है, जिसे इस्तेमाल करने में बिजली खर्च नहीं होती है। अधिकारियों की मानें तो यह मैटेरियल एक इलेक्ट्रिसिटी फ्री कूलिंग सिस्टम है। IIT ने अपनी रिसर्च में इस Radiative Cooler को बिना बिजली के यूज करने को लेकर अपनी इस रिसर्च में लगा हुआ है। इन Radiative Cooler को आप छत पर अप्लाई कर सकते हैं। ये दिन और रात दोनों टाइम पर काम करेगा, जो एयर कंडीशनर का एक सस्ता और अच्छा विकल्प बन सकता है।

आईआईटी ने बनाया गजब का सिस्टम

IIT गुवाहाटी के रिसर्च स्कॉलर आशीष कुमार चौधरी ने अपनी इस कमाल की (Radiative cooling system) रिसर्च के बारे में बताया कि ये’पैसिव रेडिएटिव कूलिंग सिस्टम है जो इन्फ्रारेड रेडिएशन फॉर्म में आसपास की गर्मी को एब्जॉर्ब करके काम करता है। ज्यादातर पैसिव रेडिएटिव कूलर्स केवल रात में काम करते हैं दिन में काम करने के लिए इन्हें सोलर रेडिएशन को भी रिफ्लेक्ट करना होता है।

जानें कैसे काम करता है रेडिएटिव कूलिंग सिस्टम?

इस रिसर्च को Journal of Physics D: Applied Physics में पब्लिश किया गया है। IIT गुवाहाटी में असिस्टेंट प्रोफेसर Debabrata Sikdar ने बताया, ‘दिन में काम करने वाले पैसिव रेडिएटिव कूलर को डिजाइन करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। इन रेडिएटिव कूलर्स को इस्तेमाल करने के लिए किसी एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरत नहीं होती है। आगे चल के यह रेडिएटिव कूलर एयर कंडीशनर का बेस्ट विकल्प बन सकते हैं।’

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *