
Fire in a building : दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जूते चप्पल की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. सूचना पर दमकल की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अभी तक आग बुझाने के लिए मशक्कत जारी है. पांच से छह घंटे से आग बुझाने का प्रयास चल रहा है. दिल्ली फायर सर्विस अधिकारियों की मानें तो बिल्डिंग अंदर से झुक चुकी है जो कभी भी गिर सकती है. बिल्डिंग के अंदर पहुंचने का सोर्स नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से आग पर काबू पाने में समय लग रहा है.
दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
बताया गया कि दमकल विभाग को करीब दोपहर 12:19 पर लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक तीन मंजिला इमारत फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम लगातार अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा करीब लाखों का माल जलकर राख हो चुका है.
अक्सर इलाके में होती हैं आग लगने की घटनाएं
बता दें कि इस इलाके में यह आग लगने की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार यहां जूते चप्पल की फैक्ट्री में आग लग चुकी है. यहां बनी फैक्ट्रियां लगभग आगे से पूरी कवर हैं जिसकी वजह से आग लगने के बाद उसको काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को अंदर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करने पड़ती है.
बिल्डिंग अंदर से झुकी, अंदर नहीं जा पा रहे दमकल कर्मी
फिलहाल दिल्ली फायर सर्विस कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं साथ ही आग लगने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है. दमकाल विभाग का कहना है कि बिल्डिंग अंदर से झुक गई है, इसलिए बिल्डिंग के अंदर नहीं जाया जा सकता. अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
रिपोर्टः दीपक शर्मा, संवाददाता, दिल्ली
यह भी पढ़ें : Kasganj : ‘मर गया क्या?, ये तो जिंदा है…’, बीच सड़क पर रील बनाई, हो गई पुलिस की कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप