Kasganj : ‘मर गया क्या?, ये तो जिंदा है…’, बीच सड़क पर रील बनाई, हो गई पुलिस की कार्रवाई
Police action in case of Viral real : सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग क्या-क्या नहीं करते. कभी ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ जाते हैं तो कभी रोड पर डांस करते हुए नजर आते हैं. कई लोग अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए भी जमकर सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. कुछ रील्स इनफॉर्मेटिव भी होती हैं. कई लोग देश और दुनिया में इस माध्यम से फेमस भी हो जाते हैं. दूर देश के लोग भी उनके फैन बन जाते हैं.
किसी ने वायरल कर दिया वीडियो
कासगंज में भी सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में एक युवक ने ऐसा कुछ किया कि अब वो हवालात की हवा खाने को मजबूर हो गया है. मामले ने तूल तब पकड़ा जब रील बनाने वाले इस युवक का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
देखकर लोग हुए हैरान
वीडियो देखने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें एक बारगी ऐसा लगा कि बीच सड़क पर कोई मृत व्यक्ति लेटा है. कुछ देर बाद वीडियो में नजर आया कि युवक एकदम से जिंदा हो जाता है और अजीब हरकत करता है.
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
अब क्या, जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लिया. कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में मामले में कार्रवाई की गई.
युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक का नाम मुकेश कुमार बताया गया है. वह शहर के ही मोहल्ला नाथूराम, बिलराम गेट का निवासी है. बताया गया कि युवक ने 14 सितंबर को शहर के व्यस्ततम चौराहे में से एक राजकोल्ड चौराहे पर पुलिस बैरियर के पास यह रील शूट की थी. युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : खड़े ट्रैक्टर में जा घुसा अनियंत्रित ऑटो, दो की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप