महाकुंभ में फिर घटी आगजनी की घटना, कोई जनहानि नहीं

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर घटी आगजनी की घटना, कोई जनहानि नहीं

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर घटी आगजनी की घटना, कोई जनहानि नहीं

Share

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग महाकुंभ के सेक्टर 8 में स्थित श्री कपि मानस मंडल शिविर के 2 टेंट में लगी। हालांकि, गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिस वजह से किसी को कोई हताहत नहीं हुई।

आग पर काबू पाया गया

महाकुंभ क्षेत्र के उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर के एक टेंट में भी आग लगी थी। इस आग को तुरंत अग्निशमन यूनिट ने पंपिंग गाड़ियों के माध्यम से बुझाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

सीएफओ ने दी जानकारी

प्रशांत सिंह राणा (सीएफओ) ने कहा, “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।”

पहले भी लग चुकी है आग

इससे पहले भी महाकुंभ के सेक्टर 19 के कुछ खाली पड़े टेंट में आग लगी थी। हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग से भी कोई हताहत नहीं हुआ था। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। बता दें कि ये खाली पड़े टेंट वही हैं, जिन्हें कल्पवासी खाली करके गए थे।

7 फरवरी को भी महाकुंभ मेले में आग की घटना घटी थी, जब हरिहरानंद के टेंट में आग लगी थी। टेंट से ऊंची लपटें उठ रही थीं, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।

सेक्टर 22 में भी लगी थी आग

महाकुंभ मेले के सेक्टर 22 में भी एक टेंट में आग लगने से 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे, हालांकि इसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ें : कराची स्टेडियम में नहीं दिखा भारत का झंडा, फैंस भड़के, देखें वायरल वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें