कराची स्टेडियम में नहीं दिखा भारत का झंडा, फैंस भड़के, देखें वायरल वीडियो

Champions Trophy 2025 :

Champions Trophy 2025 : कराची स्टेडियम में नहीं दिखा भारत का झंडा, फैंस भड़के, देंखे वायरल वीडियो

Share

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है। इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जो पाकिस्तान के कराची स्टेडियम का है। इस वीडियो में स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगाया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई भी देश अगर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है तो उसे सभी हिस्सा लेने वाले देशों के झंड़े लगाने होते हैं, लेकिन 8 देशों में से सिर्फ 7 देशों के झंडे लगे दिख रहे हैं। इससे एक नया विवाद शुरू हो गया है

वायरल वीडियो में दावा- पाकिस्तान के स्टेडियम में नहीं है भारत का झंडा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत का झंडा नहीं लगाया है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कराची के स्टेडियम में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंग्लैंड सभी देशों के झंडे नजर आ रहे हैं। सिर्फ भारतीय तिरंगा नहीं लगा है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान का ही है।

https://twitter.com/Rnawaz31888/status/1891070145314906408

पीसीबी ने ऐसा क्यों किया?

इस वीडियो में सभी देशों के झंडे दिख रहे थे, सिर्फ भारत का झंडा नहीं था। फैंस ये जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसा क्यों किया। बता दें कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद PCB और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलना पड़ा। इस समझौते के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया

BCCI, PCB और ICC के बीच हुए समझौते के मुताबिक, पाकिस्तान भी भारत में होने वाले ICC इवेंट्स में अपने मैच नहीं खेलेगा। यह विवाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कराची के नेशनल स्टेडियम में अन्य देशों के झंडे दिख रहे हैं, लेकिन भारतीय झंडा गायब है। इससे फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

हालांकि, भारतीय झंडे की अनुपस्थिति का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चूंकि भारतीय टीम अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेल रही है, इसलिए शायद PCB ने भारतीय झंडा नहीं लगाया होगा।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। कराची स्टेडियम न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड टीमों के मैचों की मेजबानी करेगा।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

  • 19 फरवरी – पाकितान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
  • 20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
  • 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची)
  • 22 फरवरी – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
  • 23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
  • 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
  • 25 फरवरी – साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (रावलपिंडी)
  • 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
  • 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
  • 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
  • 1 मार्च- इंग्लैंड बनाम साउछ अफ्रीका (कराची)
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)
  • 4 मार्च- सेमीफाइनल-1 (दुबई)
  • 5 मार्च- सेमीफाइनल-2 (लाहौर)
  • 9 मार्च- फाइनल (लाहौर) (अगर भारत क्वालीफाई करेगी को फाइनल दुबई में होगा)
  • 10 मार्च- रिजर्व डे

यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *