डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी करते हुए अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के समर्थन के लिए जताया आभार

Donald Trump Iftar Party :

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

Share

Donald Trump Iftar Party : व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में ऐसा आयोजन होना खुशी की बात है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी करते हुए अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के समर्थन के लिए आभार जताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मुस्लिम-अमेरिकियों ने रिकॉर्ड संख्या में उन्हें समर्थन दिया जो उनके लिए ‘अविश्वसनीय’ था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया और पवित्र रमजान महीने के दौरान उनके समर्पण की सराहना की।

आयोजन होना खुशी की बात : डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में ऐसा आयोजन होना खुशी की बात है और मेहमानों को इसका आनंद लेना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर किसी को पसंद ना आए तो वो शिकायत ना करें क्योंकि वो अभी भी व्हाइट हाउस में हैं। हालांकि इस तरह की टिप्पणियों को कई लोगों ने असंवेदनशील माना और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं की अनदेखी करने वाला बताया।

कोई ठोस योगदान नहीं दिया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मौके पर मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने के अपने प्रशासन के प्रयासों को भी उजागर किया। डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका मिस्र और कतर की मध्यस्थता में जनवरी में जो संघर्ष विराम हुआ था वह मार्च में खत्म हो गया। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों का कहना है कि उनके कार्यकाल की विदेश नीति ने मध्य पूर्व में स्थायी शांति लाने में कोई ठोस योगदान नहीं दिया।

सिर्फ राजनीतिक अवसरवाद का एक उदाहरण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इफ्तार पार्टी ने अमेरिका की सियासत में एक बार फिर बड़ी बहस छेड़ दी है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि यह मुस्लिम समुदाय के प्रति उनके बदले हुए रुख का संकेत है जबकि विरोधियों का मानना है कि यह सिर्फ राजनीतिक अवसरवाद का एक उदाहरण है।

नाराजगी भी देखने को मिली

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी को लेकर अमेरिकी मुस्लिम समुदाय में नाराजगी भी देखने को मिली है। व्हाइट हाउस के बाहर कई मुस्लिम सिविल राइट्स समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह ट्रंप की कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के भ्रामक दावों का किया खंडन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें