Advertisement

मुजफ्फरपुर : खड़े ट्रैक्टर में जा घुसा अनियंत्रित ऑटो, दो की मौत, कई घायल

Road accident in Muzaffarpur
Share
Advertisement

Road accident in Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक ऑटो ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घायलों को पीएचसी में भर्ती कराने के लिए जुट गए।

Advertisement

ऑटो के परखच्चे उड़ गए

घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए।

मेला देखने के लिए जा रहे थे

पुष्पा देवी, जो घायलों में शामिल थीं, ने बताया कि वे सभी गणेश पूजा और मेला देखने के लिए जा रहे थे। ऑटो पर सवार सभी लोग खुशी-खुशी मेला देखने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया और खुशी का माहौल गम में बदल गया।

पखनहा में पेट्रोल पंप के पास की घटना

घटना कांटी के अकुराहा गांव के लोगों के साथ घटी. ये गणेश पूजा के मेले के लिए जा रहे थे। पखनहा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रैक्टर में ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एसकेएमसीएच भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

मृतकों की पहचान मानसी कुमारी (5 वर्ष) और रागिनी देवी (23 वर्ष) के रूप में की गई है। घायलों में टेंपू चालक शत्रुघ्न पासवान, खुशबू कुमारी, कंचन कुमारी, नीलू कुमारी, आशिक कुमार, राधिका कुमारी, पुष्पा देवी, राजेश ठाकुर, विराट, अहान अंकुश, और अदिति कुमारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : J&K : कठुआ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *