बिहार विधान परिषदः सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र (205वें) से पूर्व बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में शीलकालीन सत्र (205वें) के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई।
Bihar Legislative Council: सत्र संचालन में सहयोग की अपील
सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सार्थक सहयोग देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा की उच्च सदन की अपनी एक गरिमा होती है, जिसका सम्मान सभी सदस्यों को करना चाहिए। शासन का हमेशा यह प्रयास होता है कि सदन निष्पक्ष रूप से नियम एवं संसदीय प्रक्रियाओं से संचालित हो।
Bihar Legislative Council: हरी सहनी ने दिया सहयोग का भरोसा
नेता, विरोधी दल हरी सहनी ने अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिया। गैर सरकारी संकल्प के दिन भी सदन चलने देने की बात कही। इस बैठक में मंत्री, संसदीय कार्य विभाग विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी, सदस्य बिहार विधान परिषद् अवधेश नारायण सिंह, डॉ० मदन मोहन झा, प्रो. संजय कुमार सिंह, भूषण कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य सच्चिदानन्द राय एवं बिहार विधान परिषद् के प्रभारी सचिव कमलेन्दु कुमार सिंह उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन टेबल पर मरीज छोड़कर चली गईं डॉक्टर, परिजनों का हंगामा