‘The Kapil Sharma’ शो पर नई नवेली बहू के लिए सनी देओल ने कही ये बात, द्रिशा आचार्य के आने से..

सनी देओल द्रिशा आचार्य को मानते हैं बेटी
‘द कपिल शर्मा शो’ पर अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सनी देओल ने अपनी नई नवेली बहू लेकर बात की और कहा कि उन्होंने उनकी बेटी की कमी पूरी कर दी है।
इन दिनों सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। और पिछले महीने ही सनी देओल के बेटे करण देओल की द्रिशा आचार्य से शादी हुई थी। देओल परिवार में बहू आने के बाद परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है। वहीं हाल ही में सनी देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बहू द्रिशा के आने से उनके घर में बेटी की कमी पूरी हो गई है।
बहू द्रिशा आचार्य हैं बेटी
सनी देओल जब कपिल के शो में पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि “करण ने आपको अपनी बहू से कैसे मिलवाया? क्या वह आपको मनाने के लिए धरमजी के पास गए थे?” इस पर, सनी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में इसके बारे में कभी बात नहीं की और यह उनकी मां थी जिन्होंने उन्हें द्रिशा के बारे में बताया था। सनी ने कहा कि, वह अपनी मां के जरिये मेरे पास आया लेकिन मैं बेहद खुश था।“
सनी ने आगे कहा, “हमारी फैमिली में कोई बेटी नहीं थी और वह आईं तो मुझे करण की वाइफ का वेलकम करते हुए बहुत खुशी हुई।”