ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन इवेंट में पहुंची मलाइका अरोड़ा, बोल्ड अदाओं के कायल हुए फैंस

Entertainment News: बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Dress) 48 साल की उम्र में आज भी अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से हमेशा ही चर्चा बटोरती हैं। मलाइका जिस भी इंवेट का हिस्सा बनती हैं वहां की सारी लाइमलाइट बटोर लेती हैं।
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन इवेंट में पहुंची मलाइका अरोड़ा
48 साल की उम्र में भी मलाइका (Malaika Arora Dress) आज भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। मलाइका के चेहरे का नूर देख कर लगता है कि जैसे उम्र उनके लिये एक नंबर है। खैर, मुद्दे से भटकते नहीं हैं और काम की बात करते हैं। कि आखिर एक बार फिर हर तरफ मलाइका की बातें क्यों हो रही हैं।
बोल्ड अदाओं के कायल हुए फैंस
दरअसल मलाइका मिस इंडिया 2022 इवेंट (Malaika Arora Dress) में शामिल हुई थीं। मिस इंडिया इवेंट में मलाइका गोल्डन कलर का बेहद ही हॉट और सिजलिंग डिजाइनर ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर गई थीं जिससे हर कोई सोशल मीडिया पर उनके सिजलिंग लुक को लेकर बात कर रहा है। सोशल मीडिया पर मलाइका के लुक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। मलाइका ने गाउन के साथ अपने लुक को एक नेकलेस के साथ कम्पलीट किया।
मलाइका के लुक की इतनी क्यों हो रही हर जगह चर्चा?
हमें पता है कि आप बेताबी से जानना चाहते होगें कि मलाइका के लुक की इतनी चर्चा हर जगह क्यों हो रही है। वैसे मलाइका अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से हमेशा ही चर्चा बटोरती हैं। लेकिन मिस इंडिया इवेंट में मलाइका (Malaika Arora Dress) का नेकलेस देखकर लोगों को सलमान खान के ब्रेसलेट की याद आ गई है। मलाइका ने अपने गले में मिडिल स्टोन वाला जो नेकलेस कैरी किया है, वो हूबहू सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह दिखता है, जिसे दबंग खान हमेशा पहनते हैं।
एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर लूटी सारी लाइमलाइट
मिस इंडिया 2022 इवेंट में गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सारी लाइमलाइट अपनी तरफ बटोर कर ले गईं ड्रेस के साथ मलाइका ने लाइट मेकअप किया हुआ था। इसके अलावा लुक कंप्लीट करने के लिये उन्होंने बालों को ओपन छोड़ दिया। ड्रेस को क्लासी और रिच लुक देने के लिये उन्होंने गले में एक लाइट सा नेकपीस भी डाला। गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका काफी कॉन्फिडेंट के साथ कैमरे पर पोज देती देखी गईं।