मनोरंजन

2023 में ये स्टारकिड्स मचाएंगे पर्दे पर धमाल, शाहरुख की लाडली ‘सुहाना’ से लेकर सैफ के ‘नवाब’ तक का नाम है लिस्ट में शामिल

Bollywood Stars Kid Debuts 2023: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। इनकी पॉपुलैरिटी भी किसी स्टार से कम नहीं है। कई स्टार किड्स जहां इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैं तो कई इंडस्ट्री मे डेब्यू करने वाले हैं।

बॉलीवुड स्टार्स किड्स का फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना आम बात है। साल 2023 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं। इनमें शाहरुख की लाडली सुहाना खान से लेकर सैफ के बेटे इब्राहिम तक का नाम शामिल है। आइये आपको बताते हैं कि साल बॉलीवुड में कौन से स्टार किड्स धमाल बचाने वाले हैं।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस साल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। सुहाना जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूरी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी इस साल जोया अख्तर की वेब सीरीज द आर्चीज से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।

सलमान खान की भांजी अलीजा अग्निहोत्री भी साल 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पिंकविला के अनुसार अलीजा नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर सोमेंद्र पाढ़ी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के जरिए डेब्यू करेंगी।

वहीं सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। इब्राहिम काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

वहीं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. वो मल्टीस्टारर फिल्म ‘द आर्चीज’ से ही फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे।

शाहरुख के बेटे आर्यन भी इस साल एक्टिंग की दुनिया से दूर स्क्रिप्ट राइटिंग के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वो एक ओटीटी सीरीज के लिए स्क्रीप्ट राइटिंग कर रहे हैं।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इस साल इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वो यशराज फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘महाराजा’ में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘बवाल’ के प्रमोशन मे डेनिम शॉर्ट स्कर्ट पहन Janhvi Kapoor ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, कैजुअल लुक में वरुण भी लगे कूल

Related Articles

Back to top button