Govinda Naam Mera: विक्की कौशल ला रहे हैं जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा फिल्म, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Share

विक्की कौशल अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है । विक्की अपनी शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों को इंटरटेन करते आए है । विक्की एक बार फिल्म धांसू फिल्म लेकर आ रहे है । जो कि उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज है ।

एक्टर की इस फिल्म का नाम ‘गोविंदा नाम मेरा’ है । विक्की के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे । कॉमेडी से भरपूर फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

गोविंदा नाम मेरा फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है । विक्की की इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है ।

इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कलाकारों का लुक सामने आया है । फिल्म का पोस्टर शेयर कर विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘गोविंदा नाम मेरा,  नाचना काम मेरा,  आ रहा हूं जल्द, अपनी कहानी लेकर’ ।

इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। ‘गोविंदा नाम मेरा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को आएगी ।

फिल्म की बात करें तो,  इसमें विक्की कौशल पहली बार एक डांसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिसकी पत्नी गौरी का किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। वहीं, कियारा गोविंदा की गर्लफ्रेंड सुकू की भूमिका में नजर आएंगी।