चेहरे पर टेंशन लिए मुबंई एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आई डेजी शाह, जानें क्या थी वजह

एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आई डेजी शाह

एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आई डेजी शाह

Share

डेजी शाह का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को हॉल ही में मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

हाल ही में एक्टर्स डेजी शाह खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका गई थीं। हालांकि रोहित शेट्टी स्टारर इस शो से वे जल्द ही आउट हो गई थी। अब डेजी शाह को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे काफी जल्दी में नजर आई।

एयरपोर्ट पर जल्दबाजी में नजर आई डेजी शाह

एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस डेजी शाह को देख पैपराजी ने उन्हें पोज देने को कहा। लेकिन डेजी के पास इतना टाइम नहीं था कि वे पैप्स को हाय भी कह दें और फोटोज क्लिक करा लें। चेकिंग के दौरान उन्होंने किसी को नहीं देखा क्योंकि वे काफी टेंशन में नजर आ रही थीं। जैसे ही गेट पर सिक्योरिटी ने उनका पासपोर्ट चेक कर उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी वैसे ही डेजी ने पैप्ज को बाय कहा और तेजी से दौड़ते हुए एयरपोर्ट के अंदर एंटर हो गईं।

इस वजह से टेंशन में दौड़ते हुए दी दिखाई

बता दें कि डेजी जब एयरपोर्ट के गेट पर पहुंची थी तो उन्हें भागते हुए देखा गया था। माना जा रहा है कि डेजी की फ्लाइट का वक्त हो गया था। इस बात को लेकर उन्हें टेंशन हो रही थी कि कहीं उनकी फ्लाइट मिस न हो जाए। इसलिए उनके चेहरे पर टेंशन साफ दिखाई दे रही थी।

एयरपोर्ट लुक में दिखी कमाल

एयरपोर्ट पर सेलेब्स को अलग-अलग लुक में देखा जाता है। सभी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं।एयरपोर्ट पर डेजी व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम जंप सूट पहने दिखीं। इस ड्रेस को डेजी ने व्हाइट स्पोर्ट्स शूट के साथ पेयर किया था। डेजी का ये लुक काफी क्लासी लग रहा था।

ये भी पढ़े: मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया है, ‘लेकिन हर बार मुझे धोखा मिला’ – शहनाज गिल का छलका दर्द